रक्षा बंधन स्पेशल कहानियाँ - Raksha Bandhan Stories - Super Hindi Status

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday 27 July 2022

रक्षा बंधन स्पेशल कहानियाँ - Raksha Bandhan Stories

हेलो नमस्कार भाई बंधुओ ,,
आप सभी को मेरी तरफ से RakshaBandhan (रक्षा बंधन) की हार्दिक शुभकामनाएं। 

इस शुभ अवसर पर आप सभी लोग अपने भाई / बहनो को ये "कहानी" जरूर send करे।

साथ पले और साथ बढे हैं
खूब मिला बचपन में प्यार
भाई-बहन का प्यार बढ़ाने
आया है राखी का त्यौहार
रक्षा बंधन की शुभकामनाये


Happy Raksha Bandhan Mocomi Kids -superhindistatus
copyright: Mocomi Kids


Happy Raksha bandhan:-

raksha bandhan 2018raksha bandhan in hindi

किसी भी भारतीय त्योहार ऐसी सभा, समारोह, मिठाई और उपहार, शोर, गायन और नृत्य के बहुत सारे के आदान-प्रदान के रूप में पारंपरिक भारतीय उत्सव, बिना अधूरा लगता है। त्योहार हैं एक संयुक्त परिवार और त्योहार "रक्षा बंधन" के रूप में होने के रूप में एकजुटता का उत्सव इस का एक अपवाद नहीं है। प्रेम और आत्म एक भाई और उसकी बहन के बीच एक उपन्यास कारण की ओर प्रवर्तन इस महान त्योहारों के विषय है। यह एक त्योहार है कि मुख्य रूप से उत्तरी और भारत के पश्चिमी भाग के लोगों द्वारा मनाया है, लेकिन अन्य हिस्सों से लोग भी एक ही तत्परता के साथ इस त्योहार मनाते हैं। हालांकि, उत्सव की विधा क्षेत्र से क्षेत्र के लिए अलग हो सकता है, लेकिन इस महान त्योहार के केंद्रीय विषय ही रहते हैं।

कहानी:- 

Please Share to All Your Brother and Sister and All Family / Friends 
(इस कहानी को अपने सभी whatsapp groups में शेयर करे ) यहाँ से शेयर करे 👉
Share via Whatsapp



कहानी -  बहन से वादा 


सुबह बहन जल्दी उठती है और घर के सारे कामों को खत्म कर अपने भैया को जगाती है

बहन -  भैया उठो ना,जल्दी से उठो ना,  आज  आज रक्षाबन्धन  है ।
 आप जल्दी से तैयार हो जाओ, मै सबसे पहले आपको राखी बांधुगी ।

भाई - ठीक है ।

भाई तैयार हो जाता है और बहन पूजा की थाली, मिठाई और राखी लेकर आती है 

बहन -  भैया अपना दाहिना हाथ आगे बढाओ ।

भाई अपना हाथ आगे करके राखी बंधवा लेता है और जेब से निकालकर उसको एक खूबसूरत घड़ी देता है ।

 ( जो उसने बहन के लिए एक दिन पहले ही खरीदी थी )

 लेकिन बहन मना कर देती है फिर भाई अपने पर्स से कुछ पैसे निकाल कर देता है लेकिन बहन फिर वापस कर देती है

तब भाई पुछता है कि बताओ तुम्हे क्या चाहिए ?
बहन -  जो मागुंगी वो दोगे ?

भाई - हां दुंगा ।

बहन - पहले मुझसे वादा करो ?

भाई - हां मैं पक्का वादा करता हूँ कि जो तू मांगेंगी वो मैं दुंगा ।

अब बोल तुझे क्या चाहिए ?

बहन -  भैया आज रक्षाबन्धन के दिन आप मुझसे ये वादा करो कि आप आज से  मां की बहन की गालियां नहीं दोगे । इतना कहकर उसकी आंखों में आसूं आ जाते हैं ।

(बहन रोते हुए )  भैया हम लोगों ने आप लोगों का क्या बिगाड़ रखा है जो हमेशा मां की बहन की गालियां देते हो हमें सरेआम बदनाम करते हो ।   

बोलो   भैया   बोलो 

भाई -  ( सिर नीचे किये हुए चुप है)

बहन - आज रक्षाबंधन पर आप मुझसे वादा करते हो कि नहीं ?

भाई -  ( आत्मग्लानि से रोते हुए )  हां बहन मैं आज तुमसे ये वादा करता हूं कि मैं जीवन में  कभी मां की बहन की गाली नहीं दुंगा और ना ही किसी को देने दुंगा ।
फिर अपने आप को सम्हाल कर बहन को भी चुप कराता है ।
और कहता है कि......

मिठाई देखकर मुंह में पानी आ रहा है
 चल अब जल्दी से मिठाई खिला.......

बहन थोड़ा हंसने लगती है  उसकी आंखों में अभी भी आंसू थे लेकिन ये आंसू खुशी के थे,  भाई पर आत्मविश्वास के थे ।

मै चाहता हूँ कि हर लड़की रक्षाबन्धन पर अपने भाई से यही मांगे ।

 मेरा आप लोगों से निवेदन है कि इस बार इस कहानी को इतना शेयर करें कि  ये कहानी हर भाई बहन के मोबाइल में हो 

   🙏    राधे राधे 🙏

2 comments:

Post Bottom Ad